Breaking
Fri. Feb 7th, 2025

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सचिव उद्योग श्री सांवरमल शर्मा, जुगसलाई निवासी के यहां हुई लूट

Vijay anand munka

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सचिव उद्योग श्री सांवरमल शर्मा, जुगसलाई निवासी के यहां हुई लूट की घटना की निंदा करता है। शहर में गिरती विधि व्यवस्था, रोज हो रही दुकानों में चोरी, लूटपाट की घटना पर चिंता व्यक्त करता है तथा जिला प्रशासन से निवेदन करता है कि इस लूट कांड का उद्भेदन कर पूरी नगद राशि रेकॉवेरी हो कथा तथा दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाए।

चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका जो कि इस वक़्त शहर से बाहर हैं, ने जिले के SSP tatha सिटी SP से बात कर इस पर तुरंत कारवाही की माँग की है।

दोनों वरीय अधिकारियों ने चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को आश्वस्त किया है कि इस मामले में पोलिस कोई कसर नही छोड़ेगी।

Related Post