*विधायक रामचन्द्र सिंह की सार्थक पहल*
*बरवाडीह बेतला ,स्थाई नियुक्ति की बन ही नियमावली में अंशकालिक और घंटी आधारित शिक्षकों को शामिल करने को लेकर शिक्षा सचिव को लिखा पत्र*
बरवाडीह, बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह, बेतला – अंशकालिक और घंटी आधार शिक्षकों को लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा सार्थक पहल करते हुए झारखंड सरकार के द्वारा स्थाई नियुक्ति को लेकर बनाई जाए नियमावली में अंशकालिक और घंटी आधारित शिक्षकों को भी शामिल किया जाए इसको लेकर राज्य के शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है साथ ही साथ विधायक यह भी आश्वस्त किया है कि सभी शिक्षक हमारे परिवार के सदस्य हैं चाहे वह सरकारी शिक्षक हो या अंशकालिक इसलिए सभी शिक्षकों का सम्मान हो इसको लेकर जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके पूरे मामले से अवगत कराने का काम करूंगा । ज्ञात है कि आज अंशकालिक शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रामचंद्र सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी जहां विधायक के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षा सचिव को पत्र लिखने का काम किया गया ।