लरंगो लैपस के चुनाव प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप, डीसी को सौंपा शिकायत पत्र, चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने की मांग
गुमला। सिसई प्रखंड क्षेत्र के लरंगो लैंपस समिति के निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों तथा मुखिया के द्वारा उपायुक्त को चिट्ठी देकर निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द करने का मांग किया गया है। ग्रामीणों एवं मुखिया के द्वारा उपायुक्त को लैंपस के निर्वाचन में धांधली एवं अनियमितता बरते जाने की शिकायत किए जाएं पर उपायुक्त के द्वारा जांच का आदेश देते हुए सिसई प्रखंड के वीडीओ को प्रतिवेदित कर दिया है। उपायुक्त को सौंपा गए पत्र में मुखिया सुफल उरांव, उपमुखिया प्रमिला देवी, वार्ड सदस्य चंद्रावती देवी लकी साहू प्रमोद राम किरण महतो जोगिंदर उरांव संजीत उरांव रामप्रवेश उरांव कुंवर सिंह रंजीत सिंह जगदीश सिंह सुनील गोप तिरु राम मदन राम रामशरण राम मोची उमेश अरविंद लोहरा रामचंद्र गोप रामदयाल राम दिनेश महतो नंदकिशोर लोहरा करमा उरांव धर्म चंद्र मंगल राम आदि अनेक लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र उपायुक्त को देखकर लैंप्स के चुनाव प्रक्रिया में घोर अनियमितता एवं धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए तत्काल चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने का मांग किया गया है और नए सिरे से लैंप्स के पदाधिकारियों का चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई है ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिए गए पत्र में कहा है कि अगर लैंप्स के निर्वाचन प्रक्रिया को रद्द नहीं किया जाता है तो जनहित में आंदोलन की कार्रवाई की जाएगी।