पंचायत चुनाव के बढते समय पंचायत प्रतिनिधियों का मन दिन प्रतिदिन हो रही है गदगद
प्रतिदिन पूजा करते हैं भगवान की ताकी और एक दो माह समय बढ़ जाए, प्रतिनिधि
गिद्धौर(चतरा)प्रखंड में दिन प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों का हौसला बुलंद देखने को मिल रहा है।बताते चलें कि सरकार पंचायती चुनाव को जब जब समय बढ़ाती है तब तब प्रतिनिधि अपने आप में हौसला बुलंद करते हैं।एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस प्रकार एक-दो माह करके समय बढ़ता रहे। बता दें कि पिछले पंचायती राज के 6 साल बीत जाने के बाद जो काम अब तक नहीं दिखा था। वह काम 14वें व 15वें वित्त या मनरेगा योजना का कार्य चंद महीनों में बिचौलियों द्वारा रंगीन कर दिखाया जा रहा है। एवं राशि को बंदरबांट किया जा रहा है।सरकार यदि संज्ञान लेकर कार्य को जांच करा दें। तो अनेकों कार्यों का अश्लीलता खुलकर सामने आ जाएगी। गांव में ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ग्रामीण के हित के लिए योजना जमीन पर उतारती है। लेकिन बिचौलियों के द्वारा जमीन पर उतारे गए काम रंगीन कर सरकार की राशि को बंदरबांट कर अपने जेब भर लेते हैं।इसलिए ग्रामीणों को भी कहना है कि समय को ना बढ़ाते हुए सरकार यदि ठोस निर्णय लें।और जल्द से जल्द पंचायती चुनाव करावे तो हो सकता है कि आने वाला समय में कुछ सुधार देखा जा सकता है। बीते हुए समय से ग्रामीणों नाखुश होकर सरकार से भी नाराजगी जता रही है।कि पंचायती चुनाव जल्द से जल्द करावें। क्योंकि कोविड-19 की वजह से समय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आने वाला दिन भी ऐसा ना हो कि कोविड-19 का आने वाला तीसरा लहर की वजह से चुनाव को फिर से आगे बढ़ा दिया जा सके।