लातेहार जिला मुख्यालय के केनरा बैंक के सामने झाड़ी में मृत बच्चा के शव मिलने पर खलबली मच गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर मृत बच्चे के शव को बरामद कर सदर अस्पताल लेकर गए।
अस्पताल में जांच के दौरान मृत बच्चे की पहचान सेरंगदाग गांव निवासी सीमा देवी पति संजय सिंह उम्र 26 वर्ष की संतान के रूप हुई। पुलिस ने मृत बच्चा को परिजनों को सौंप दिया। हालाँकि इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
बताते चलें कि लातेहार जिले के सेरंगदाग गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी सीमा देवी ने 30 नवम्बर को सदर अस्पताल लातेहार में दो बच्चों को जन्म दिया था। दोनो बच्चों का जन्म समय से पहले होने के कारण बच्चे का वजन बहुत ही कम था। हालांकि चिकित्सक एक बच्चे को एसएनसीयू में रखकर बेहतर इलाज करने का प्रयास कर रहे थे। वहीं प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने शव को दफनाने के बजाय झाड़ी में फेंक दिया गया।
वहीं सीमा देवी के दूसरे बच्चे ने भी बुधवार को सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों बच्चे के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

