*बालूमाथ : धाधू ग्राम के थालिया टोला में जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला मौके पे पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष।
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
बालूमाथ : धाधू ग्राम के थालिया टोला में जंगली हाथियों ने महादेव गांझू नाम के एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला । मृत महादेव गांझू अपने पालतू जानवर की तलाश में अपने ग्राम से थोड़ी दूर तलाश करने निकला था उसी समय हाथियों के झुण्ड ने उसे धर दबोचा और कुचल कर मार डाला ।
मौके पे वन विभाग के पदाधिकारी पहुंच कर सरकारी प्रावधान के तहत 400000/- रुपए का मुवाजाज सरकार के तरफ से पीएम आवास देने का आश्वासन दिया साथ ही साथ नगद के रूप में 40000/- रुपया तत्कालिक सहायत के रूप में मृत के परिवार को दिया। मौके पे उपस्थित
भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ,एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार सांसद प्रतिनिधि रामदेव साव
जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान मुखिया राम नरेश सिंह ,लक्ष्मण यादव ,बसरोपन सिंह महावीर ओरांव साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।