Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी खेत खलिहान पहुंच प्रेरित कर दिला रहे हैं कोरोना का टीका।

महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग कोरोना टीकाकरण लेकर बहुत गंभीर नजर आ रहे हैं। प्रखण्ड के गांवों में खेत खलियान जा कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड के अक्सी पंचायत के ग्राम जाता बंदुवा पहुंचे और वहां खेत खलियान में काम कर रहे हैं लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी देकर कोरोना का टीका लेने को प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि प्रखंड में कई स्थानों पर कोरोना टीकाकरण को लेकर स्टॉल लगाया जाता है। महुआडांड़ स्वस्थ विभाग के द्वारा कई स्थानों पर कैंप लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग टीकाकरण से दूर है जिसे देखते हुए हम लोगों के द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण करने को लेकर गांव देहात का भ्रमण कर खेत खलिहान में काम कर रहे लोगों को टीका लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ताकि लोग खुद टीका ले खुद भी सुरक्षित रहें और घर परिवार को भी सुरक्षित रखें। इसी कड़ी में शनिवार को अक्सी पंचायत के जाता व बंदुवा ग्राम में खेत खलियान में काम कर रहे हो लगभग 40 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोरोना का टीका लगाया गया है। इस अभियान में मुख्य रूप से एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद एएनएम मानती कुमारी स्वास्थ्य सहिया जल सहिया उपस्थित थे।

Related Post