Sun. Nov 10th, 2024

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शिविर का बीडीओ ने किया निरीक्षण।

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर का शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग एवं जीपीएस भिखु प्रसाद के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें बासंकरचा, अक्सी, डीपाटोली व रामपूर स्थित बूथ संख्या 290, 287, 288 ,244, 243 शामिल है। साथ ही औचक निरीक्षण के दौरान प्रपत्रों की भी जांच की गई।

 

Related Post