Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चला गया

पोटका प्रखंड
यु सी आई एल नरवा पाहाड माइन्स में M/S- DCS (DELTA)COMPANY में कार्यरत 150 मजदूरों ने विभिन्न मांगो को लेकर शनिवार से हड़ताल पर चला गया था,युसील प्रबन्धन एवं DCS /company के पदाधिकारियों से वार्ता कर सभी मांगो पर प्रबन्धन ने सहमति प्रदान की!वार्ता में युसील प्रबन्धन की और से माइन्स मैनेजर- मनोरंजन माहाली,अपर प्रबन्धक-टी -भट्टाचार्य,DCS company की और से एच, आर -मनोज कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर-मल्लपा राव,युसील विस्थापित कमिटी के अध्यक्ष सोमाय किसकू,झारखंड ठेका मजदूर यूनियन की ओर से सुधीर सोरेन (अध्यक्ष )विद्या सागर दास (महासचिव) गाजिया हंसदा ,लखन मुर्मू,लवकिशोर मारडी एवं मजदूर गण उपस्थित थे!

Related Post