Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कलयुग बेटे ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गुमला

*गुमला/-* झारखंड के गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के बैरटोली गांव में नशे की लत ने परिवार का नाश कर दिया। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में मरने वाली महिला को नाम सोसन तिग्गा है। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष थी। वहीं हत्या का आरोप बेटे सुबोध तिग्गा पर है। आरोपी की उम्र करीब 25 वर्ष है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वारदात सोमवार की रात की है। मंगलवार को महिला के पड़ोसियों को वारदात का पता चला। जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देते हुए आरोपी बेटे ने अमानवीयता की हदें पार कर दी है। उसने अपनी मां के ऊपर इतनी लाठियां बरसाईं कि शव को देखकर पहचाना मुश्किल हो गया था। उनके चेहरे सहित शरीर के सभी हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सूचना के बाद मंगलवार की सुबह चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

Related Post