Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान के नाम एक और खिताब, झारखंड विधान सभा स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित

सरायकेला खरसावां जिले के शिक्षा विभाग के नाम एक और गौरव का पल जुड़ चुका है, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, जिले की एकमात्र शिक्षिका संध्या प्रधान को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के उपलक्ष पर 22 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया।

शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट योगदान देने के लिए शिक्षिका संध्या प्रधान नए कीर्तिमान गढ़ रही है, इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षिका संध्या प्रधान को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया, नए खिताब से नवाजे जाने के बाद संध्या प्रधान ने बताया है कि शिक्षा जगत में अलख जगाने का काम यह अंतिम दम तक करते रहेंगी।

Related Post