Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

लातेहार:- आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता पर सरकार राशि का बंदरबाट करने का आरोप लगा है. यह आरोप RTI (भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच) के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने लगाया है.

लातेहार:- आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता पर सरकार राशि का बंदरबाट करने का आरोप लगा है. यह आरोप RTI (भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच) के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने लगाया है.

 

श्री पासवान ने बताया कि दीपक कुमार जो कि कार्यपालक अभियंता के पद पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल लातेहार में पदस्थापित है. उनके द्वारा सरकारी राशि मे गड़बड़ी की जा रही है. श्री पासवान ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव झारखंड सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

 

मुख्य सचिव को लिखे पत्र में श्री पासवान ने बताया है कि दीपक कुमार के द्वारा योजनाओं में भारी अनियमितता कर अपनी मनमर्जी के अनुसार अपने चहेते संवेदकों को टेंडर दिया जा रहा है.

 

श्री पासवान ने 3 योजनाओं का जिक्र करते हुए यह बताया है कि इन योजनाओं का पहले टेंडर किया गया था. अधिक संख्या में ठेकेदारों ने इसमें भाग लेना चाहा तो बिना किसी कारण इसे रद्द कर दिया गया।

 

पुनः फिर से निविदा निकालकर कार्यपालक अभियंता द्वारा स्थानीय ठेकेदारों को डरा धमका कर टेंडर में भाग नहीं लेने दिया गया। क्योंकि टेंडर ऑफलाइन था इस कारण सभी को निविदा की कागज नही देकर अपने चहेते ठेकेदार को निविदा की कागजात दी गयी।

इस पूरी प्रक्रिया को श्री पासवान ने अपारदर्शी बताते हुए इसे नियम के विरुद्ध बताया है. रविकांत पासवान ने दीपक कुमार के विरुद्ध विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

वही इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि 25 लाख से नीचे का टेंडर ऑफलाइन किया जा सकता है जो अति अल्पकालीन होता है. विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई कोताही नही बरती जा रही है. सारे काम नियम के मुताबिक ही हो रहे है.

बहरहाल अगर इस पूरे मामले की विभाग के द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाती है तो चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Related Post