झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय के आदेशानुसार रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रभारी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शशिभूषण शर्मा की उपस्थिति में मिथिलेश कुमार एवं राहुल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी लातेहार के द्वारा जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का संचालन किया।
इसके माध्यम से कैदियों को कानूनी रूप से जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया एवं प्ली बारगेनिंग कानून से संबंधित जानकारी विचाराधीन कैदियों को दी गई। मंडल कारा में बंदियों के बीच विधिक जागरूकता एवं कोरोना महामारी को देखते हुए सुरक्षात्मक उपाय एवं कानूनी प्रावधानों का प्रचार प्रसार किया गया। इस जेल अदालत में बंदी को अर्हता पूरी नहीं होने के कारण मुक्त नहीं किया जा सका।
जेल प्रशासन एवं कार्यरत पीएलभी को अगले माह आयोजित होने वाले जेल अदालत के लिए अभी से मामले को चिन्हित करने तथा कैदियों के बीच सूचना प्रसारित करने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर मंडल कारा लातेहार के प्रभारी जेलर प्रदीप मुण्डा, कारा कर्मी दिलीप कुमार बाखला, धर्मेन्द्र कुमार, संगीत कुमार एवं व्यवहार न्यायालय, लातेहार के कर्मचारीगण उपस्थित थे।