Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

चंदवा रांची-चतरा-मेदिनीनगर मार्ग पर स्थित चंदवा प्रखंड के लाधुप चैक के समीप स्थित शीशम के सूखे पेड़ों को हटाने की मांग वन विभाग से ग्रामीणों ने की है

चंदवा रांची-चतरा-मेदिनीनगर मार्ग पर स्थित चंदवा प्रखंड के लाधुप चैक के समीप स्थित शीशम के सूखे पेड़ों को हटाने की मांग वन विभाग से ग्रामीणों ने की है।

ग्रामीणों के अनुसार पेड़ के समीप से बिजली का तार गुजरा है। एनएच पर दिन रात वाहनों का आवागमन होता रहता है। यदि ऐसे में पेड़ की शाखा अथवा पेड़ का बड़ा हिस्सा टूट कर गिरे तो अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता।

गांव के सरफराज अहमद, प्रवेश आलम, तौफीक खान, अजय उरांव, सज्जाद राय, एजाजुल खान, अब्दुला राय, मंजूर राय, दिलशाद खान, गोविंद मुंडा, मुश्ताक खान, सहाबुददीन खान समेत अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग से सूखे पेड़ को कटवाकर दुर्घटना से बचाव के सात राहत प्रदान करने की मांग की है।

रेजर राकेश कुमार ने इस बावत कहा कि जानकारी लेकर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए काम किया जाएगा

Related Post