महुआडांड़ के माता चर्च संत जोसेफ में ख्रीस्त राजा पर्व को लेकर नवंबर महीना के अंतिम रविवार को विशेष प्रार्थना करते हुए शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कोरोना काल को देखते हुए चर्च परिसर में ही शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर संत जोसेफ चर्च में मुख्य अनुष्ठान करता फादर दिलीप के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कराई गई। उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 1925 के बाद यह पर्व पूरे दुनिया में प्रभु यीशु के आगमन को लेकर मनाया जाता है। इससे पूर्व भी ऐसा आयोजन होता रहा है, उसका उल्लेख पवित्र बाइबल में मिलता है ।लेकिन प्रभु यीशु के आगमन का संदेश यह है ,कि प्रेम से ही दुनिया चलती है। इसलिए अपने अगल-बगल पड़ोसियों यहां तक कि आपने दुश्मनों से प्रेम भाईचारा का परिचय देते हुए प्रभु यीशु के आगमन के लिए अपने हृदय को शुद्ध कर उसे ग्रहण करने के लिए यह पर मनाया जाता है।
शोभा यात्रा में ग्राम रामपूर के महिला मंडल के द्वारा गाना व स्वागत का आयोजन किया गया था। इस मिस्सा पूजा में पल्ली के बड़े फादर सुरेश किड़ो,बथोलोमी, ,कमल, साइमन, सुबरेन, सिलबिरयुस फादर के द्वारा भी विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया था।वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्ली हेड सिस्टर स्वाति, हेड प्रचार आनंद, जुवेल लकड़ा,रवि मिंज,सिकुरू कुजुर प्रदीप, अनिल मनोहर,विनोद सहित अन्य गांव के सदस्य शामिल थे। इधर ख्रीस्त राजा जयंती के अवसर पर महुआडांड़,गोठगांव,साले,चेतमा,पकरीपाठ पारिष समेत अन्य पारिषों में भी विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया था।वही हर वर्ष लगने वाला मेला इस बार नहीं लगाया गया।