Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

भाकपा माओवादी नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है

: भाकपा माओवादी नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ खूंटी के कोचांग में हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों की ओर से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

दोनों ओर से करीब सौ राउंड हुई गोलीबारी

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब सौ राउंड गोलीबारी हुई. इस दौरान भाकपा माओवादी पुलिस को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ 15 लाख के इनामी नक्सली अमित मुंडा के दस्ते के साथ हुई है.

Related Post