*गढ़वा:-*
*रेहला एनएच 75 के पास बेलचंपा गांव में कोयल नदी का पुल पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान रंजीत कुमार चंद्रवंशी पिता सुरेश कुमार चंद्रवंशी के रूप में की गई है। वह बेलचंपा गांव का ही निवासी थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 75 जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विरोध कर रहे लोगों से पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने लंबी वार्ता कर आंदोलन खत्म कराया।*

