लातेहार थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव में चार दिनों से लापता एक वृद्ध का शव गांव के ही कुएं से बरामद किया गया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान उदयपुरा गांव निवासी छोटू पाहन उम्र 80 वर्ष के रूप में की गई है।
मृतक के पुत्र नटाई पाहन ने बताया कि 15 तारीख को रात खाना खाकर घर से निकले हुए थे। सुबह घर नहीं आने पर खोजबीन शुरू की गई। दो दिन के बाद भी पिता जी का पता नहीं चलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी मानसिक स्थिति खराब रहने के कारण घर से बराबर निकल जाते थे। शुक्रवार की रात उदयपुरा गाव के रोहित सिंह के कुंए में एक शव बरामद किया गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के किए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।