– पोटका प्रखंड अंतर्गत चकड़ी पंचायत के पंचायत भवन में झारखंड सरकार के निर्देश पर आपके अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पोटका क्षेत्र की कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र की जनता को झारखंड सरकार द्वारा दीया जा रहा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं फूलो झानो आशीर्वाद योजना पेंशन रोजगार योजना सहित सारे योजना के बारे में बताया गया विधायक जी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी की सरकार प्रखंड की सभी विभागीय पदाधिकारियों को लेकर आपकी पंचायत मंडप में आए हैं विधायक श्री संजीव सरदार जी ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि आप लोग इसका लाभ जरूर उठाएं लगे हुए शिविर में कल्याण विभाग से कंबल फूलों झानो योजनाओं से दोनों महिलाओं को 10 .10 हजार का चेक एवं लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र विधायक जी के हाथों वितरण किया गया कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास सीडीपीओ विभा सिन्हा मुखिया अक्षय सरदार ग्राम प्रधान सशधर हसदा अंचल निरीक्षक नवीन पूर्ति अंचल उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत घोष पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे