Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

ग्रामीणों ने किया विरोध कोलियरी में क्रशर प्लांट लगाने व हाइवा से कोयले के परिवहन का

कोलियरी में क्रशर प्लांट लगाने व हाइवा से कोयले के परिवहन का ग्रामीणों ने किया विरोध

 

 

जिसमें उपस्थित लोगों ने महाप्रबंधक को कोलियरी परिसर में क्रशर प्लांट लगाकर एवं हाईवा वाहन से कोयला परिवहन करने का प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने कहा कि देश हित में अधिक कोयला की आवश्यकता है और क्रशर प्लांट लगाकर ही परिवहन करना है जिसे देखते हुए बैठक में उपस्थित हजारों प्रभावित ग्रामीण ने इस प्रस्ताव का विरोध जताते हुए एक मांग पत्र सौंपा।

 

ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर क्रशर प्लांट लगाने से यहां के लोग बेरोजगार हो जाएंगे तथा सैकड़ों ट्रक मालिकों के समक्ष रोजी-रोटी भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने महाप्रबंधक द्वारा दिए गए प्रस्ताव को दरकिनार कर दिया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।

 

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में क्रशर प्लांट लगाने एवं हाईवा वाहन के द्वारा परिवहन करने आदि समस्याओं को लेकर कोलियरी से जुड़े ग्रामीणों की बैठक सीसीएल की राजहरा क्षेत्र महाप्रबंधक बसंत चौधरी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

 

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने क्षेत्र से संबंधित कई समस्याएं रखी और समाधान करने की मांग की।

 

इस बैठक में कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, मैनेजर विनोद कुमार, दीपक कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी सीके केरकेटा, सेफ्टी अधिकारी जेपी रावत, रंजन यादव, मोहम्मद जुबेर, विस्थापित नेता सुरेश उरांव, संतोष यादव, कृष्णा साव, संजय गुप्ता, मोहम्मद मुजाहिद, नरेश यादव, परदेसी राम, टेकलाल तूरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Post