Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिमरिया थाना क्षेत्र से TSPC कमांडर नायक समेत सात सहयोगी को एक SLR रायफ़ल, एक अमेरिकन स्टेनगन,

चतरा : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गठित टीम ने टूटकी जंगल से TSPC उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर रामराज रजक समेत सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विदेशी हथियार समेत कई अन्य हथियार भी बरामद किये हैं।

 

गिरफ्तार उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर रामराज रजक, उमेश कुमार, गणेश कुमार महतो, होरिल भुईयां राहुल कुमार, श्याम उरांव और दिलीप कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एम-1 गैंड राइफल, एक एसएलआर, एक अमेरिकी स्टेनगन, एक बंदूक, देशी कट्टा, 105 कारतूस समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है।

 

एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन के सब जोनल कमांडर रामराज रजक अपने दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ हथियार के बल पर चतरा जिला में लेवी वसूलने की योजना बना रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में सीआरपीएफ के 20 जवानों को शामिल किया गया था।

 

गठित पुलिस की टीम ने टूटकी जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस की टीम को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम टीपीसी सब जोनल कमांडर रामराज रजक बताया। रामराज की निशानदेही पर छह अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया।

एक SLR रायफ़ल, एक अमेरिकन स्टेनगन, एक M-01 GRAND राइफ़ल, एक डबल बैरल सिन्गल शॉट देशी बन्दुक, एक देशी राइफ़ल,कुल 105चक्र जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

रामराज ने पुलिस को बताया कि 1997 से 2010 तक वह भाकपा माओवादी में सब जोनल कमांडर के पद पर था। साल 2015 में TSPC एरिया कमांडर के रूप में जुड़ा और बाद में सब जोनल कमांडर अविनाश के जेल जाने के बाद उसे सब जोनल कमांडर बनाया गया। रामराज रजक के ऊपर चतरा जिले के अलग-अलग थाने में और बिहार के दो थानों में कुल 8 मामले दर्ज हैं।

Related Post