Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

बिजली चोरी के मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज सिमरिया(चतरा)

_*बिजली चोरी के मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज*_

सिमरिया(चतरा) सिमरिया प्रखंड में बिजली चोरी के मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी विधुत विभाग ने सिमरिया थाना में लिखित आवेदन देकर दर्ज कराई है। जिसमें प्रहलाद सिंह पिता स्व. मुरारी सिंह बगरा बस्ती, प्रकाश राणा पिता स्व. जगदीश राणा बगरा बस्ती, कपिल साहू पिता रामकुमार साहू सलगी, उमेश प्रसाद केसरी पिता हरि साव बगरा चौक, खेमलाल साव पिता रुदा साव सलगी और कुलदीप प्रजापति पिता महेश प्रजापति का नाम शामिल है। इस बाबत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नारायण साव ने कहा कि उक्त लोग सभी अवैध रूप से बिजली जला रहे थे। इनके विरुद्ध झारखंड ऊर्जा विकास विभाग लिमिटेड रांची के दिशा निर्देश अनुसार छापेमारी कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने ग्रामीणों को बगैर विद्युत कनेक्शन लिए बिजली जलाने से मना किया है अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।छापेमारी दल में टंडवा के कनीय अभियंता नित्यानंद कुमार, सिमरिया के सहायक कर्मी मो. हैदर अली, बलदेव कुमार आदि शामिल थे।_

Related Post