वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के निधन पर शोक
चंदवा। देवी मंडप निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व0 जनार्दन दुबे 80 वर्ष है का सोमवार को अपने निवास स्थान पर मौत हो गया, वह काफी दिनों से बिमार चल रहे थे, अपने पिछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, इनके निधन से कांग्रेस परिवार में शोक की लहर है, पार्टी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है, प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने कहा कि स्व0 जनार्दन दुबे पार्टी के सच्चे और ईमानदार सिपाही थे, हर कार्यक्रम में वह शामिल होते थे, उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय छति हुई है, शोक व्यक्त करने वालों में प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामयश पाठक, सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान,
श्रीराम शर्मा, निर्मल भारती, कैलाश बैठा,गंदरु उरांव,गंगाधर लाल भगत,मोहम्मद रसीद, मनोज बारजो, बालजी उरांव, छठन् राम,दामोदर उपाध्याय,नौशाद खान,रिंकू खान,निजाम अंसारी,नारायण गंजु,धनेश्वर सिंह,लक्ष्मी देवी,मतिया देवी,ममता देवी,मंजू देवी कुशेश्वर यादव,लक्ष्मण साहू,आनंद राम,लखन प्रसाद जायसवाल,अशोक उरांव,हसनैन खान,झरी उरांव, अकबर अंसारी सहित कई लोग शामिल हैं।