_*लावालौंग बीडीओ ने चलाया पोस्ता उन्मूलन जागरूकता अभियान
_चतरा/लावालौंग प्रखंड क्षेत्र स्थित हेडुम पंचायत के कल्याणपुर चौक पर बुधवार को पोस्ता उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व लावालौंग बीडीओ अमित कुमार नें किया।मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी विवेक कुमार व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।लोगों को जागरूक करते हुए बीडीओ एवं थाना प्रभारी नें कहा कि पोस्ता हमारे देश के लिए बेहद घातक सिद्ध हो रहा है।यह कई परिवारों के उजाड़ने एवं बच्चों के अनाथ होने का कारण बना हुआ है।दिन-ब-दिन इसके लगते लत के कारण हजारों लोग सलाखों के पीछे जकड़े जा रहे हैं।अतः हम सबको मिलकर समाज एवं देश हित में कदम उठाना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को नशे एवं बर्बादी की लत से बचा सकें।आगे उन्होंनें कहा कि अब पुलिस प्रशासन के द्वारा अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।साथ ही अब हर जगह ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती करने वालों पर नजर रखी जाएगी।अभियान को सफल बनाने में वन विभाग के कर्मियों नें भी अहम भूमिका निभाई।जिसमें सिकंदर कुमार, दुर्गा प्रसाद महतो समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।_