Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

भुरकुंडा (रामगढ़)। ओपी क्षेत्र के रीवर साईड में बीते 16 नवंवर को स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भुरकुंडा: लूटकांड के तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

भुरकुंडा (रामगढ़)। ओपी क्षेत्र के रीवर साईड में बीते 16 नवंवर को स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को भुरकुंडा ओपी में पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 16 नवंवर को रीवर साइड के एक स्वर्ण व्यवसायी से सोने का चेन और तीन हजार रूपये की लूट हुई थी। घटना को लेकर कांड संख्या 198/21 भादवि की धारा 395 के तहत मामला दर्ज करते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।

इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अपराध को अंजाम देनेवाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया। जिसमें अखिलेश कुमार सिंह (22 वर्ष) पिता चंद्रेश्वर सिंह, रीवर साईड निवासी, <span;>रितीक कुमार (उम्र-22 वर्ष), पिता राजेश कुमार, सितामढ़ी (बिहार) निवासी और राहुल तिवारी (23वर्ष) पिता मनोज तिवारी, रीवरसाईड निवासी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इनके पास से 3000 रूपये नकद, चाभी का गुच्छा और काले रंग की पैशन प्रो बाईक बीआर 30 एन 1847 बरामद किया गया है। जबकि घटना में शामिल दो अन्य फरार बताये जा रहे हैं। इनमें से अखिलेश कुमार सिंह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

छापामारी दल में एसडीपीओ पतरातू विरेन्द्र कुमार चौधरी, पतरातू इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अजीत भारती, पुअनि सुभाष कान्त अकेला, पुअनि मयंक प्रसाद, पुअनि कुन्दन कुमार राव सशस्त्र बल शामिल थे।

Related Post