गढ़वा एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी पेट्रोलिंग का दिया निर्देश
गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध मीटिंग की। इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों ने भाग लिया। एसपी ने दीपावली एवं छठ पूजा के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी पुलिस पदाधिकारियों की सराहना की। सभी थाना प्रभारी को प्रत्येक माह दो दिन संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर थाना दिवस के आयोजन का निर्देश दिया। उस दिन विशेष रूप से जमीन से जुड़े विवाद एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित शिकायतों को निपटाने को कहा। गत माह की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसपी ने चोरी, वाहन चोरी की घटनाओं का उदभेदन करने एवं क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग का निर्देश दिया।