आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चंदवा पूर्वी पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शिरकत कर रहे बीडियो विजय कुमार और सीओ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने वहां पहुंचे ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कई लोगों की समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया।
पंचायत मुखिया पुष्पा देवी ने भी पंचायत में संचालित योजनाओ की जानकारी देते लोगों से सामूहिक सहभागिता की अपील की।
बाल विकास परियाजना, शिक्षा विभाग, लघु कुटीर उद्योग, आधार कार्ड, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, पीएम आवास, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थय विभाग द्वारा लगाए गए स्टाॅल के माध्यम से लोगों को संबंधित जानकारी दी गई
इस दौरान स्वीकृति पत्र का वितरण करते चिन्हित असहायों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।
मौके पर सीआई रमेश रविदास, रितेश कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, पूजा विनायक, जय कुमार, लव कुमार, कमलेश कुमार, किशन कुमार, विकास कुमार, इसीदोर आईंद, कृष्णकांत, प्रभु कुमार, रामनाथ यादव, संतोष कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार, अरबिंद, सागर, सुशीन समेत प्रखंड अंचल कर्मी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।