महुआडांड़ के ओरसा पंचायत के टोला अंबाकोना निवासी कमलसाय नागेशिया पिता स्वर्गीय टेनो नगेसिया उम्र 30 वर्ष को जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया।जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए वनपाल अजय टोप्पो ने बताया कि कमलसाय नागेशिया व अन्य लोग बैल चराने ओरसा जंगल गए हुए थे। कि अचानक इसी दौरान शाम को कमलसाय नागेशिया पर जंगली भालू के द्वारा हमला कर दिया गया। इसके चिल्लाने पर जो अन्य लोग बैल चला रहे थे इसके पास पहुंचे तो देखा कि भालू के हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उन लोगों के द्वारा उसका घर अंबाकोना लाया गया जिसके बाद रात्रि में घर वालों के द्वारा इलाज हेतु महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी डाक्टर अमित खलखो के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल लातेहार रेफर कर दिया गया है।कमलसाय नागेशिया को भालू के द्वारा सर,बाया हाथ, कमर, पेट पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी किया गया है।आगे वनपाल अजय टोप्पो ने बताया कि अभी तत्काल सहायता के रूप में हम लोगों के द्वारा 5000 की राशि दी गई है। वही कागजी कार्रवाई पूरी होने के उपरांत जो मुआवजा मिलता है वह दिया जाएगा। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान वनपाल अजय टोप्पो वंरक्षी सरवन कुमार सुबोध कुमार व घायल परिजन के घर वाले उपस्थित थे।