Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

*लातेहार*. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधि जागरूकता डीएलएस के तहत जिले में गांधी जयंती 2 अक्टूबर से विधि जागरूकता अभियान गांव शहर सभी जगह अभियान चलाकर के 14 नवंबर को समापन किया गया

*लातेहार*. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधि जागरूकता डीएलएस के तहत जिले में गांधी जयंती 2 अक्टूबर से विधि जागरूकता अभियान गांव शहर सभी जगह अभियान चलाकर के 14 नवंबर को समापन किया गया . सिविल कोर्ट से पैदल चलकर कारगिल पार्क में न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता प्रशासन के अधिकारी सभी पहुंचे कारगिल पार्क मैं माला अर्पण कर पुष्पांजलि देकर के कार्यक्रम का समापन किया गया .इस कार्यक्रम में अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज कुमार त्रिपाठी , A D J 2 अमित कुमार डी एल एस ए सचिव मनोज राम S D J M स्वाति विजय उपाध्याय , प्रभारी न्यायाधीश रवि प्रकाश तिवारी , न्यायिक पदाधिकारी राहुल कुमार , S.D.O शेखर कुमार ,अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष राजमणि प्रसाद अनिल कुमारठाकुर, पंकज कुमार सिन्हा , स्टोनो आरिफ रजा , इरशाद अहमद , अभिषेक कुमार , निखिल कुमार हंस हेमरन , राजीव उपाध्याय , कुमार सोना ,राजु कुमार सहित कई लोग शामिल हुए ।

Related Post