Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

महुआडांड़ ग्राम करकट निवासी सत्येंद्र सिंह के द्वारा कूप निर्माण स्थल से मटेरियल उठाने को लेकर sdo,dsp व bdo को दिया गया आवेदन।

महुआडांड़ करकट निवासी सत्येंद्र सिंह के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को कूप निर्माण स्थल से मटेरियल उठाने को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कही गई। आवेदन में सत्येंद्र सिंह के द्वारा लिखा गया है की मैं ग्राम करकट पंचायत गढ़बुढ़नी का निवासी हूं।मेरे द्वारा योजना स्थल पर 15 हजार इटा 100 सीएफटी छर्री एवं 10 ट्रैक्टर बालू गिराया हुआ था। जिसे ग्राम गढ़बुढ़नी निवासी राजू कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय भुनेश्वर साहू जो कि स्वयंसेवक है के द्वारा योजना स्थल से ईट एवं बालू वगैरह को ट्रैक्टर से लोड कर रहा था। सूचना मिलते ही मैं योजना स्थल पर गया और उससे नहीं उठाने को बोला तो वह विरोध के साथ साथ हाथापाई भी करने लगा और कहने लगा कि सामान मैं ले जाऊंगा तुम क्या कर लोगे। मेरा ऊपर तक पहुंचे मैं पंचायत का स्वंम सेवक हूं। और उसने आगे धमकी देते हुए कहा गया अगर मेरे ऊपर किसी तरह का कार्रवाई करेंगे तो तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है। उसका कहना था कि यह योजना का कार्य में कराऊंगा। जिसके उपरांत इसकी सूचना मेरे द्वारा मोबाइल के माध्यम से पंचायत को मुखिया को दिया गया। जिसके बाद भी स्वयंसेवक राजू कुमार गुप्ता के द्वारा सामग्रियों की ढुलाई शाम तक होती रही। जिसके बाद मेरे द्वारा अधिकारियों का आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। यह घटना 12/11/ 2021 दिन शुक्रवार की है।

इस संबंध में स्वयंसेवक राजू प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी हम पर आरोप लगाया गया है वह बिल्कुल निराधार है मेरे द्वारा ही योजना स्थल पर सामग्री गिराई गई थी। और मेरे द्वारा ना ही धमकी दी गई है ना ही हाथापाई किया गया है यह आरोप बिल्कुल गलत और निराधार है।

Related Post