Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

नेतरहाट छठ घाट तलाब का की गई सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई व सजावट।

छठ महापर्व को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेतरहाट स्थित छठ घाट तलाब को साफ सफाई किया गया। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसकी जानकारी देते हुए अजय प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व को लेकर छठ घाट तालाब की साफ-सफाई हम लोगों के द्वारा की जा रही है ताकि छठ व्रतियों को इसी प्रकार के परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही छठ घाट जाने वाले रास्तों का साफ-सफाई किया गया है। वही छठ घाट एवं रास्तों में सजावट का कार्य भी किया गया। छठ घाट की सफाई एवं सजावट में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया सुधीर ब्रिजया, विनय प्रसाद संतोष साहू गजेन्द्र किसान, आयोन राय, मुकेश, दीपक, कैलाश शशि, बिट्टू, छोटू, सोनू, रिंकू, राजेश, तेज नारायण आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post