Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी -सुरभि शाखा द्वारा छठ पूजा के अवसर पर पूजा के आवश्यक लौकी का वितरण किया गया।

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी -सुरभि शाखा द्वारा छठ पूजा के अवसर पर पूजा के आवश्यक लौकी का वितरण किया गया।

छठ व्रतधरियो के लिए पूजन हेतु लोकी का बिशेष महत्व है। इसी उद्देश्य से शाखा द्वारा लगभग 90 किलो लौकी का वितरण किया गया। एबं सभी की पूजा सफल हो ऐसी मनोकामना की गई।

यह कार्य्रकम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व मे सचिव कविता अग्रवाल, उषा चौधरी, वर्षा चौधरी ,सुमन झाझरिया ,पिंकी केडिया, रजनी बंसल, एवं सुरभि शाखा सदस्यो के सहयोग से संपन्न हुआ

Related Post