पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता गर्ल चक्कर से चाईबासा मुख्य सड़क के समीप साई सेवा सदन नर्सिंग होम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम में पोटका विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ विधायक श्री संजीव सरदार शामिल हुए विधायक संजीव सरदार जी ने नर्सिंग होम पहुंचकर उपस्थित डॉक्टर एवं गणमान्य व्यक्ति से मिले और उन्होंने कहा की इस नर्सिंग होम के खोलने से क्षेत्र की लोगो को बहुत ही सुविधा मिलेगी एवं आसपास क्षेत्र के लोगों का सही समय में बेहतर इलाज हो पाएगा ।मौके पर मुख्य रूप से पद्मावती कुंडू ,अभिजीत कुंडू ,सुरजीत कुंडू, रघुनंदन बनर्जी, मनोरंजन सरदार, देव पालीत , रोहिताश पाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे
पटका लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार हाता स्थित सेवा सदन की उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए
