Fri. Nov 8th, 2024

पोटका के हाता स्थित साईं सेवा सदन नर्सिंग होम का विधिवत रूप से हुआ उद्घाटन

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता गोल चक्कर के सामने स्थित पहला आयुष्मान भारत योजना से संलग्न साईं सेवा सदन नर्सिंग होम का विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ इस उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित सम्मानीय अतिथि जमशेदपुर सांसद श्री विद्दुतवरण महतो, पोटका लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार, साथ में, जिला पार्षद चंद्रावती महतो , पूर्व विधायक कृष्णा मारडी झारखंड आंदोलनकारी दिवगंत लखीचरण कुंडू की धर्मपत्नी पद्मावती कुंडू पुत्र डॉक्टर अभिजीत कुंडू पुत्र सुरजीत कुंडू, सेवानिवृत्त शिक्षक रघुनंदन बनर्जी के संयुक्त मैं विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया मौके पर सांसद व विधायक ने कहा कि पोटका प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को अब आयुष्मान योजना से यहां नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में आंखों का मोतियाबिंद, हाइड्रोशील,पथरी का सर्जरी इलाज भी कुशल सर्जन द्वारा किया जाएगा। अस्पताल के संचालक सर्जन डा. अभिजीत कुंडू ने कहा कि यहां चौबीस गुणा सातो दिन अनुभवी चिकित्सों द्वारा इलाज किया जाएगा। यहां डा.शबनम धीरा,डा.संजीव कुमार, डा.अभिषेक कुमार, डा.प्रदीप सिंह, डा.शौम्या घोष,डा.सुमन सेन,डा.लखन रथी अपना सेवा प्रदान करेंगे। अस्पताल में 25 जेनरल बेड,2 आईसीयू, चिल्ड्रेन केबिन, एक्सरे,पैथोलॉजी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर समाजसेवी कृष्णा गोप, झामुमो नेता सुनील महतो,डा.सुकांत सर्जन डॉक्टर ुरजीत कुंडू,दुलाल मुखर्जी, उपेंद्रनाथ सरदार सुदीप डे,नरेंद्र सिंह,,,विष्णु कुंभकार तपन पालीत जय कुंडू,ग्राम ,ओमप्रकाश साहु,गौतम कुंडू सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

 

 

Related Post