Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

शौर्य यात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष ने किया करुना काल के योध्याओ को सम्मानित।*

*

*आज दिनांक 07-11-2021 को शौर्य यात्रा* समिति के एक प्रतिनिधिमंडल सुरज मंडल के नेतृत्व में पोटका प्रखंड के पोड़ाडीहा पंचायत अंतर्गत चांपी के ग्राम प्रधान श्री अरुण कुमार सरदार जी, नायकसाई के ग्राम प्रधान श्री हरि नायक जी, खैरपाल के ग्राम प्रधान श्री अविन्द्र पाल जी, पुखुरिया के ग्राम प्रधान श्री सनातन सरदार। जी,दुकरडीहा के वार्ड मेंबर जी,मुड़ासाई के ग्राम प्रधान श्री लखन सरदार जी। पोड़ाडीहा के ग्राम प्रधान श्री गोपाल पुराण जी। लखनसाई के ग्राम प्रधान श्री रंजीत प्रधान जी । मगलासाई के ग्राम प्रधान श्री संतोष प्रधान जी,गुड़भांगा के ग्राम प्रधान श्री बांछा नायक। जी,केशत्रापाल के ग्राम प्रधान श्री मानस कुमार साहु। जी,सारजमडीह के ग्राम प्रधान श्री प्रश्वर सरदार जी दानिसाई के ग्राम प्रधान श्री बसंत कुमार मिश्रा जी को Covid19 कोरोना योद्धा के रूप में अंग वस्त्र ,एंव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से सुरज साहु, मोना राय,देवाशीष गोप, रविंद्र नाथ मुंडा दिनेश कर, सोमेन मंडल, विशाल भट्टाचार्य,बेनुकर मंडल, पवित्र दास, संजय मोदक,नितीश सुमित प्रधान, दास,राजेश दास समिर गोप एंव सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

 

*पोटका प्रखंड/से रंजन दास कि रिपोर्ट।*

Related Post