पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत के हल्दीपोखर बंगाली पड़ा में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा आज मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्ष देव पालीत सचिव कल्याण सरकार, शुभो पालीत ,कोषाध्यक्ष हरेकृष्णा पालीत ,शेखर मंडल कॉमेडी सदस्य पुल्लू सरकार,दिनेश कर,अनुप मंडल, राजेश मंडल, चिन्माये मंडल, स्वराज मंडल, सुमन मंडल, विप्लव सरकार विशाल पालीत आदि सदस्य मौजूद थे
आज हल्दीपोखर बंगाली पड़ा में श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया
