-
देश के आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर एवं पोटका थाना के संयुक्त तत्वाधान में पोटका प्रखंड अंतर्गत गवालकाटा पंचायत के सुदुर गांव चंदनपुर और तेंतलापोड़ा पंचायत के तुरकुडीह गांव एवंग कालकापुर पंचायत के डोकारसाई गांव में जागरूकता शिविर लगाया गया इस शिविर में उपस्थित महिलाओं पुरुषों और बच्चों को विधिक जानकारी के साथ साथ डालसा के कार्य,वाल विवाह,मानव तस्करी,नशा मुक्ति,डायन प्रथा,शिक्षा के अधिकार,स्पोंशेरशिप स्कीम,ई श्रम कार्ड के बारे में विस्तार से बताया गया लोगों ने बोहोत ध्यान पूर्वक सारे वक्ताओं के बातें सुने पोटका थाना के प्रभारी के द्वारा चंदनपुर गांव के एक जन्मान्ध दिव्यांग फातु टुडू को आपने हाथों से मीठा खिलाये और मन लगा कर पड़ने की आशीर्वाद दिया फातु टुडू जो जन्म से दोनों आंखों से देखने में असमर्थ है उसे पोटका लीगेल ऐड क्लीनिक के पी एल वी चयन कुमार मंडल और डोबो चकिया के द्वारा दिव्यांग पेंशन स्वीकृति एवंग ब्रेडलिपि से पड़ने हेतु रांची के चान्हो विद्यालय में नामांकन कराया है।तेंतलापोड़ा पंचायत के तुरकुडीह गांव के कुछ खासियत जानकर गद-गद हुए थाना प्रभारी प्रधान जी से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 48 सालों से दारू ओर दारू भट्टी से दूर हैं वहां के लोग और तो और कुछ गलत रिवाजों रूढ़िवादियों से भी खुद को दूर रखते हैं ये धीरे-धीरे हर विषय में जागरूक हो रहे हैं ये लोग थाना प्रभारी के द्वारा सभी से ये अपील किया गया कभी भी जरूरत पड़े तो सीधे उनसे संपर्क करें 24 घंटे उनके सेवा में खड़ी है पोटका पुलिस इस तरह का कार्यक्रम को करने के लिए डालसा को और पोटका थाना के प्रभारी रबिन्द्र मुंडा जी को सभी लोगों ने सराहना किया।मौके पर पोटका थाना के प्रभारी रबिन्द्र मुंडा,डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छकु माझी,नेहरू युवा केन्द्र के सूरज गोप,मदन माझी आदि मौजूद थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर एवं पोटका थाना की संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन
