Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

दीया, मूर्ति, पूजन सामग्री एवं सजावट की बिक्री जोरों पर, वही पटाखों की बिक्री नहीं के बराबर।

महुआडांड में बुधवार को दीपावली त्यौहार को लेकर काफी भीड़ रही । त्यौहार को लेकर महिलाओं पुरूष बच्चों के द्वारा दीया, मूर्ति, पूजन सामग्री के साथ सजावट के समानों की भी खरीदारी की जा रही थी। वही दुसरी ओर महुआडांड बाजार में ग्रीन पटाखों से लेकर अन्य कई तरह के पटाखे उपलब्ध है।परन्तु पटाखों की दुकानों में भीड़ न के बराबर देखी गई।इस संबंध में दुकानदार प्रदीप प्रसाद ने बताया कि बुधवार को दीपावली त्यौहार को लेकर सिर्फ सजावट के समानों की बिक्री अच्छी रही वही पटाखों की बिक्री नहीं के बराबर है । शायद दीपावली का अतिम बाजार गुरूवार पड़ रहा है उम्मीद है की बाजार अच्छी रहेगी।

Related Post