आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव तथा पेन इंडिया आउटरीच प्रोग्राम एवंग विधिक जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नितीस नीलेश सांगा जी के निर्देश पर एवंग पोटका बी.डी.ओ महेंद्र रविदास के सहयोग से पोटका के लीगेल असीसन्ट्स सेंटर सह लीगेल ऐड क्लीनिक में एक दिवसीय आधार सुधार शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में आधार बनाने के लिए उपस्थित महिलाओं एवंग पुरुषों के बीच पी एल वियों के द्वारा नालसा,झालसा और डालसा के कार्य,वाल विवाह,मानव तस्करी,डायन प्रथा,वाल मजदूरी,शिशु परियोजना,ई श्रम कार्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।आज के इस आधार सुधार शिविर में कुल 34 लोगों का आधार सुधार और बनाने के कार्य किया गया।शिक्षा के खेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तथा डालसा के टीम को हमेशा सहयोग करने के लिए बी.ई.ओ मेडम को पोटका के पी एल वियों के द्वारा पौधों का गमला दे कर सम्मानित किया गया मौके पर पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छकु माझी,आधार ऑपरेटर बरियार हांसदा आदि मौजूद थे।