*महुआडांड : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता सह विधिक सहायता कार्यक्रम शिविर का आयोजन।*
*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डालसा लातेहार के सचिव मनोज कुमार राम थे उपस्थित।*
महुआडांड संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के जिला सचिव श्री मनोज कुमार राम के अध्यक्षता में महुआडांड प्रखण्ड मुख्यालय समेत कई ग्रामों यथा चटकपुर, बांसकरचा में विधिक जागरूकता सह विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महुआडांड प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में उपस्थित लोगों को डालसा सचिव मनोज कुमार राम के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली नि:शुल्क सुविधाए जैसे मुकदमा लड़ने के लिए निशुल्क वकील मुहैया कराने, सुलह- समझौता, पोक्सो अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड, बाल श्रम, बाल विवाह, प्राथमिक सूचना विवरण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही घरेलू हिंसा, भरण पोषण, डायन प्रथा बाल विवाह इत्यादि से सम्बंधित क़ानून के बारे में अवगत कराया तथा लोगों को इस सबंध में विस्तृत कानूनी जानकारी दी l उन्होंने कहा आम जनता अपने अधिकार को जानकर इन सामाजिक बुराइयों के रोकथाम में सहयोग दें l उन्होंने ऑगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को सामाजिक बुराइयों के रोकथाम के लिए बनाये गये कानूनों के बारे ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।
विधिक सशक्तिकरण शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित महुआडांड एसडीएम नीत निखिल सुरीन, महुआडांड बीडीओ अमरेन डांग, थाना प्रभारी आशुतोष यादव, बीईओ राजकुमार ठाकुर रंजन, सीआई राजेन्द्र प्रसाद यादव, महिला प्रर्वयेक्षिका श्वेता कुमारी, मटिल्दा कुजूर, आदि ने भी सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रमुख योजनाओं यथा वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन बीमा योजना, अंत्योदय योजना, मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। साथ ही विधिक सहायता के प्रावधानों, मध्यस्थता के महत्व विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए जाने वाले कानूनी सेवाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने आजादी के 75 वर्षगांठ को प्रासांगिक करने हेतु लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में विधिक सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित पम्पलेट व लीफलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन आईसीडीएस के लिपिक सतीश कुमार उरांव ने किया वहीं इस कार्यक्रम सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रर्यवेक्षिका मटिल्दा कुजूर के द्वारा किया गया।
मौके पर पीएलवी देवानंद प्रसाद, रविन्द्र कुमार, आजाद अहमद, अनुरीमा देवी, इन्द्रनाथ प्रसाद आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
*विधिक जागरूकता सह विधिक सहायता कार्यक्रम शिविर में परिसम्पत्तियों का किया गया वितरण।*
महुआडांड प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित विधिक जागरूकता सह विधिक सहायता कार्यक्रम शिविर में दर्जनों लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में 4 ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र, 10 लाभुकों को पीएम आवास योजना, 4 लाभुकों को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना, 11 मनरेगा जॉब कार्ड, 8 हरा राशन कार्ड, 10 वृद्धा पेंशन, 2 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, 2 मुख्यमन्त्री सुकन्या योजना, 1 मुख्यमन्त्री कन्यादान योजना, 2 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल सहित अन्य लाभों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त दीदी बाड़ी योजना के तहत बीज, दीदी बगिया के तहत पौधा एवं दो महिला समूहों के बीच ऋण का वितरण किया गया।