पोटका प्रखंड अंतर्गत सोहदा पंचायत के ग्राम बालिजुडी चौक में पूर्व विधायक सनातन माझी (5/01/1941से 29/04/2021) के मूर्ति का अनावरण आज दिनांक 29/10/2021 को पोटका के युवा एवं ऊर्जावान माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के द्वारा किया गया।
मौके पर झामुमो झारखंड आंदोलनकारी नेता श्री रोड़ेया सोरेन, श्री जोहन दास बास्के, श्री सुबोध सिंह सरदार, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन , जिला सचिव विद्यासागर दास,तरफ परगना सुशील हंसदा,माझी परगना मधु सोरेन,बाबू माझी,बघराई सोरेन,अनिल मुर्मू और झामुमो के नेतागण उपस्थित थे ।
पूर्व विधायक सनातन माझी की मूर्ति का अनावरण पोटका लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा किया गया
