Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की विभागीय बैठक संपन्न

झारखण्ड विधान सभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की विभागीय बैठक सभा सचिवालय स्थित समिति कक्ष में समिति की सभापति माननीय विधायक सबिता महतो जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समिति के सदस्य पोटका के माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी शामिल हुए। एवं पिछले दिनों राज्य के अंदर स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में जिन जिन जिलों में समिति द्वारा जो निर्देश दिया गया था, उसका चर्चा किया गया मुख्य रूप से समिति के सदस्य विधायक श्री बंधु तिर्की जी, विधायक श्री जिज्ञा सुसारण होरो, विधायिका ममता देवी जी उपस्थित थे ।

Related Post