महुआडांड अनुमंडल सभागार में अंचल निरिक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा अम्बोटोली से चम्पा रोड और महुआडांड से लोध फॉल तक सड़क निर्माण में अधिग्रहण भूमि के मुआवजा को लेकर शिविर आयोजन किया गया था। जहाँ जिला भू अर्जन विभाग द्वारा प्राप्त नोटिस के आलोक में शिविर में पांच आवेदन जमा हुए । जहाँ नौ लाख 48 हजार, 47 रूपये के लिए आवेदन को जिला पास कर भेजा गया। जहाँ से लाभूकों को ससमय उनका भुगतान मिल जाएगा। वही अंचल निरिक्षक द्वारा बताया कि अब सभी को जिला में मुआवजा को लेकर आवेदन देना पड़ेगा।