पोटका प्रखंड अंतर्गत जूड़ी मध्य विद्यालय परिसर में आज युवा जागृति मंच एवं जमशेदपुर के प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में एक दिवसीय पहला बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वही पोटका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार रक्तदान शिविर में पहुंच कर युवा जागृति मंच एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के टीम को धन्यवाद दिया साथ में रक्तदान शिविर में विधायक संजीव सरदार द्वारा रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया गया युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुकलाल सरदार ने सेवा निर्मित शिक्षक श्री निखिल मंडल को प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उन्होंने बताया की हमारे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के जो लोग हैं हमारा टीम के सदस्य द्वारा लोगों का घर घर जाकर समझाया गया कि रक्त आज का डेट में कितना आवश्यकता चीज है रक्तदान करके किसी का जीवन बचाया जा सकता है आज रक्तदान केंद्रों में रक्तदान के लिए युवाओं के अंदर काफी रुझान देखा जा रहा है रक्तदान शिविर में पोटका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुकलाल सरदार सचिव फलिंदर गोप उपाध्यक्ष जयपाल मुंडा नरसिंह गोप जुड़ी ग्राम प्रधान भीम सरदार प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार दीपक मित्र कुमारएस हजरा तपन चंदा किशोर साहू विजन सरकार शिक्षक महेंद्र पाल सेवानिवृत्त शिक्षक निखिल चंद्र मंडल रघुनंदन बनर्जी शंकर चंद्र गोप साहित्यकार सुनील दे साथ में दुर्योधन बागती सुसैन सरदार श्रीकांत सरदार पिंटू सरदार आदि उपस्थित रहे