Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

पोटका के जूड़ी मध्य विद्यालय परिसर में पहला बार एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत जूड़ी मध्य विद्यालय परिसर में आज युवा जागृति मंच एवं जमशेदपुर के प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में एक दिवसीय पहला बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वही पोटका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार रक्तदान शिविर में पहुंच कर युवा जागृति मंच एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के टीम को धन्यवाद दिया साथ में रक्तदान शिविर में विधायक संजीव सरदार द्वारा रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया गया युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुकलाल सरदार ने सेवा निर्मित शिक्षक श्री निखिल मंडल को प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनको धन्यवाद ज्ञापन किया एवं उन्होंने बताया की हमारे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के जो लोग हैं हमारा टीम के सदस्य द्वारा लोगों का घर घर जाकर समझाया गया कि रक्त आज का डेट में कितना आवश्यकता चीज है रक्तदान करके किसी का जीवन बचाया जा सकता है आज रक्तदान केंद्रों में रक्तदान के लिए युवाओं के अंदर काफी रुझान देखा जा रहा है रक्तदान शिविर में पोटका क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार युवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुकलाल सरदार सचिव फलिंदर गोप उपाध्यक्ष जयपाल मुंडा नरसिंह गोप जुड़ी ग्राम प्रधान भीम सरदार प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार दीपक मित्र कुमारएस हजरा तपन चंदा किशोर साहू विजन सरकार शिक्षक महेंद्र पाल सेवानिवृत्त शिक्षक निखिल चंद्र मंडल रघुनंदन बनर्जी शंकर चंद्र गोप साहित्यकार सुनील दे साथ में दुर्योधन बागती सुसैन सरदार श्रीकांत सरदार पिंटू सरदार आदि उपस्थित रहे

 

Related Post