Breaking
Mon. Jul 14th, 2025

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर अति संवेदनशील बूथ का किया निरीक्षण।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर ने रविवार को प्रखंड के ओरसा पंचायत में अति संवेदनशील बूथ मध्य विद्यालय चिरोपाठ,सुरकाई,ओरसा समेत चम्पा पंचायत के गोवालखाड़ बूथ का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मतदाता एवं मतदानकर्मियों की सुरक्षा व्यव्यस्था एवं मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय,बिजली की व्यवस्था की सुविधा का मुआयना किया एवं मतदान केंद्र का रुट को देखा।निरीक्षण के बाद एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन में सुरक्षा सम्बन्धित जो कमियां देखा गया है उसे दूर किया जाएगा।बताते चले कि सभी मतदान केंद्र पर जाने की सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण एसडीपीओ को बाइक का सहारा लेना पड़ा।मतदान केंद्रों का निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने ग्रामीणों से बात भी की।

Related Post