Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

चंदवा सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी, बीपीएम और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच राजनीति शुरू

*चंदवा सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी, बीपीएम और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच राजनीति शुरू*

लातेहार। चंदवा सीएचसी के स्वास्थ्य प्रभारी और बीपीएम ने पत्र जारी कर कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

अस्पताल की सफाई में आउटसोर्सिंग से आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मी नियुक्त हैं, सफाई कर्मी सफाई की कार्य अच्छे से बखुबी निभा भी रहे हैं,
अस्पताल की सफाई हमेशा चाक चौबंद रहती भी है,
इसके बाद भी दुर्भावना से प्रेरित होकर व द्वेषवश चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों पर अस्पताल की साफ सफाई ठीक ढंग से नहीं कराने का आरोप लगाकर चिकित्सा प्रभारी व बीपीएम के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों पर आदेश की अवहेलना का आरोप लगा चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

विवाद में रहे अस्पताल स्टाफ का चंदवा सीएचसी में पदस्थापना के समय में ही यह संभावना जताई गई थी कि अस्पताल में पुनः राजनीतिक शुरू हो जाएगी इसकी जानकारी जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग को भी दिया गया था, जैसा राजनीतिक की संभावना जताई गई थी वैसा ही अस्पताल में देखने को मिल रहा है।

जबकि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ओपीडी इमरजेंसी नाईट ड्यूटी बखुबी करते आ रहे हैं, ऐसे में साफ सफाई की जिम्मेदारी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों पर कैसे थोपी जा सकती है, जो पत्र जारी हुआ है इसमें राजनीति की बू साफ साफ झलक रही है, विवाद में रहने वाले स्टाफ का जबसे चंदवा सीएचसी में पदस्थापना हुआ है तबसे चंदवा सीएचसी में प्रत्येक दिन राजनीति होती दिखाई देती है।

विवाद में रहे स्टाफ का पदस्थापन जब चंदवा सीएचसी में नहीं हुआ था तब अस्पताल में आपसी तालमेल और चिकित्सीय व्यवस्था देखते बनती थी।
उस समय अस्पताल का किसी तरह का कोई सिकवा शिकायत नहीं था।

चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को राजनीतिक रूप से इसी तरह आरोप लगाकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से अस्पताल की छवि खराब हो रही।

इसी तरह विवाद में रहे स्टाफ व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों में तथा चिकित्सकों में आपसी तालमेल न होकर तना तनी रहती है तो इसका असर मरीज की ईलाज में कितना असर पड़ेगा यह समझा जा सकता है।

एक दुसरे अस्पताल कर्मी के प्रति की जा रही राजनीतिक द्वेष को दूर कर आपसी तालमेल बढ़ाने के लिए समूचित कदम उठाने की आग्रह उपायुक्त अबु इमरान से की गई है।

Related Post