केंद्र मिशन चाईल्ड हेल्थ संस्था के द्वारा मंगलवार को हामी पंचायत के मेढ़ारी गांव में,केंद्र मिशन चाईल्ड हेल्थ,के प्रखंड समन्वयक अरविन्द कुमार व उसके सहयोगी जोसपत नगेसिया के द्वारा बैठक किया गया।बैठक कर ग्रामीणों को स्वस्थ तथा पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही साथ सभी को प्रशिक्षण भी दिया गया।विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना की जानकारी देते हुए सभी टीका लेने की बात कही गई ।मौके पर आंगनबाड़ी सेविका राजकिशोरी बेक,वार्ड सदस्य उर्मिला खलखो,ग्राम प्रधान केशवर महतो तथा ग्राम के महिला पुरुष बैठक में उपस्थित हुए।