पोटका के विधायक संजीव सरदार के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड के निश्चिंतपुर मे बनाये जा रहे विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण मंगलवार को झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया गया. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन कर रहे थे. प्रतिनिधिमंडल ने निरीक्षण के दौरान साईड इंचार्य से कार्य की स्थिति के बारे मे जानकारी लिया. यहां बताया गया कि विद्युत उपकेंद्र निर्माण का कार्य प्रगति पर है. 33 हजार लाईन को जोड़ने का काम भी बहुत जल्द शुरू हो जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि विधायक संजीव सरदार के प्रयास के बाद विभाग ने विद्युत उपकेंद्र निर्माण के कार्य मे तेज किया है. यह काम बहुत जल्द पुरा होगा, जिसके पश्चात विधायक द्वारा उदघाटन के पश्चात जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. इस दौरान झामुमो प्रखंड सचिव अवित्र सरदार, उपाध्यक्ष चक्रधर महतो, उपाध्यक्ष हितेश भकत, कोषाध्यक्ष पोलटू मंडल, मनोरंजन सरदार, फूलचंद सरदार आदि उपस्थित थे.
विधायक के निर्देशानुसार पोटका प्रखंड कमेटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा निश्चितपुर में विद्युत उप केंद्र का निरीक्षण
