Breaking
Tue. Jul 8th, 2025

मां दुर्गा के बरन एवं सिंदूर खेला के साथ संपन्न हुआ दी मिलानी बिस्टुपुर दुर्गा महोत्सव

 

शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव एवं नवरात्रि की शुरुआत हुई, वहीं आज श्री श्री मां दुर्गा की आराधना करते हुए बरन एवं सिंदूर खेला के साथ कोरोना मुक्त देश के संकल्प को लेते हुए आज नम आंखों से मां को विदाई दिया गया.दी मिलानी बिष्टुपुर के दुर्गा पूजा का आयोजन करना जहां ज्यादातर महिलाओं के हाथों से संपन्न होता है, कोविड-19 के जैसे भीषण महामारी के संकट के समय भी,सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करवाने का जिम्मा भी स्वयं महिलाओं ने अपने हाथों लिए हुए थे.जहां एक तरफ सभी सावधानियों पर नजर रखा गया वहीं दूसरी ओर मां की आराधना में,उपासना में एवं संपूर्ण पूजा प्रक्रिया में कोई कोर कसर छोड़ा नहीं गया. आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मुख्य द्वार पर ही जहां सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज किया गया एवं हमेशा मास्क पहनने का संदेश देते हुए बारी बारी से मां के दर्शन करवाएं गए.और आज अंतिम दिन यानी महा विजयादशमी के पावन शुभ अवसर पर क्लब के सभी महिला सदस्यों ने नम आंखों से सबसे पहले मां को बरन करते हुए सिंदूर खेला खेल मां को इस बार के लिए अश्रुपूर्ण आंखों से विदा किया गया.इसी प्रार्थना के साथ कि आने वाले वर्षों में पूरा देश कोरोना मुक्त के साथ-साथ एक नया अमन,चैन,शांति के प्रतीक भारत एक नया रूप लेकर मां हम सबों के बीच फिर से विराजमान होंगी.

Related Post