*धुल प्रदुषण से चंदवा की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है*
*धुल प्रदुषण से स्वच्छ हवा प्रदुषित होकर जहर बन गया है*
*लाखों लोगों की स्वास्थ्य पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव*
*पवित्र और आस्था का त्योहार छठ पूजा, ईद – ए – मिलाद-उन-नबी एवं दिपावली त्योहार बाकी है*
*उपायुक्त से तत्काल पानी छिड़काव कराने की मांग*
*पहले टोरी हिंडालको बॉक्साईट साइडिंग द्वारा पानी छिड़काव किया जाता था इससे लोगों को मिलती थी राहत*
चंदवा (लातेहार) चंदवा मुख्य शहर में उड़ रहे धुल प्रदुषण से आम जनता में त्राहिमाम मचा हुआ है, यह बांते माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, सेवा दल जिला अध्यक्ष बाबर खान, श्री राम शर्मा, नेजाम अंसारी, अकबर अंसारी, माकपा के अंचल सचिव बैजनाथ ठाकुर ने यह बातें संयुक्त रूप से कही, कहा कि दूर्गा पूजा के अवसर पर खासकर महिलाएं बच्चे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,
पवित्र और आस्था का त्योहार छठ पूजा, ईद – ए- मिलाद-उन-नबी एवं दिपावली त्योहार अभी बाकी है, करीब एक महीना त्योहार है,
दूर्गा पूजा के लिए घर से साफ कपड़े पहनकर निकलते हैं लेकिन सड़क पर आते ही उनके कपड़े शरीर में धुल पड़ जाती है जिससे उन्हें उल्लास के मौके पर निराशा होती है, टोरी की हिंडालको बॉक्साईट साइडिंग में बॉक्साईट पत्थर की ढुलाई में प्रत्येक दिन सैंकड़ों ट्रक लगी रहती है, इसके अलावा लाखों छोटे बड़े गाड़ियां शहर से गुजरती है, उड़ रहे धुल प्रदुषण स्वच्छ हवा को प्रदुषित कर रही है, प्रदुषित हवा जहरीला हो गया है, सांस के माध्यम से शरीर में जहरीला हवा प्रवेश कर रही है, इससे प्रति दिन लाखों लोगों की स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, प्रदुषित हवा से कई लोग बिमारीयों का शिकार होकर दुसरे शहरों में ईलाज कराने को विवश हैं, शहर की दुकान मकान में धुल की परत जम जा रही है, दुकानदार मकान में रह रहे लोग धुल से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, एनएच में मिट्टी भराई से अचानक प्रदुषन मे वृद्धि हो गई है, शहर प्रदुषण मे तब्दील हो गया है,
पहले भी शहर में धुल उड़ती थी लेकिन इससे बचाव के लिए टोरी की हिंडालको बॉक्साईट साइडिंग द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता था जिससे लोगों तथा दुकानदारों को काफी राहत मिलती थी,
लेकिन इसबार आम जनता और श्रद्धालुओं को धुल खाने के लिए छोड़ दिया गया है, नेताओं, आमजनता और दुकानदारों ने उपायुक्त अबु इमरान से शहर के मुख्य पथों में प्रत्येक दिन तीन टाईम तत्काल पानी का छिड़काव शुरू कराने की मांग की है।